उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,50 किमी की रफ्तार से बहेंगी हवाएं

News Khabar Express

10 जून से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने 10 जून से 13 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान पर्वतीय इलाकों में बारिश होगी। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पुलिस प्रशासन चारधाम यात्रा मार्ग पर विशेष सतर्कता बरत रहा है। बीते कई दिनों से उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है। बेमौसम बरसात और बर्फबारी से चारधाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हो रही है। साथ ही किसानों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। पहाड़ों में सेब के काश्तकारों को बारिश और बर्फबारी से भारी नुकसान हुआ है। अब एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है

11 जून को प्रदेश के कई क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर 15 जून तक के लिए रोक लगा दी है।

Next Post

उत्तराखंड 7 जिले में बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि की क्या संभावना

उत्तराखंड के सात जिलों में 11 जून को बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों […]

You May Like