उत्तराखंड मौसम बदली करवट पहाड़ी इलाकों में बारिश

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। टिहरी में झमाझम बारिश हुई। वहीं, उत्तरकाशी में भी बादल छाए रहने से गर्मी ने राहत दी। उधर, मैदानी इलाकों में तेज धूप के कारण गर्मी ने बेहाल कर दिया।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर देर शाम को तेज गर्जन व बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, छह जून के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में ही कुछ दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में इजाफा होने की संभावना है।
Next Post

1425 विद्यार्थियों को मिली पुलिस में नियुक्ति सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र

मंगलवार को 1425 अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड पुलिस में नियुक्ति दी गई है. पुलिस लाईन, देहरादून में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 55 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये. आरक्षी जनपद पुलिस, आरक्षी पी.ए.सी/आई.आर.बी तथा फायरमैन में चयनित कुल सभी 1425 अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति […]

You May Like