उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। टिहरी में झमाझम बारिश हुई। वहीं, उत्तरकाशी में भी बादल छाए रहने से गर्मी ने राहत दी। उधर, मैदानी इलाकों में तेज धूप के कारण गर्मी ने बेहाल कर दिया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर देर शाम को तेज गर्जन व बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है।