कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के बाघ प्रभावित गांव मेलधार के डुंगरियाल तोक में अमृत सरोवर निर्माण स्थल में बाघ धमक गया। इस दौरान निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बाघ को भगाने के लिए पत्थर फेंके, लेकिन वह झाड़ियों में ही दुबका रहा। ग्राम प्रधान की ओर से इसकी सूचना वन कर्मियों को दे दी गई है।
रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मेलधार के प्रधान खुशेंद्र सिंह ने बताया कि इन दिनों मेलधार गांव के डुंगरियाल तोक में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार दोपहर 2:30 बजे के करीब बाघ निर्माण स्थल में पहुंच गया।
श्रमिकों ने शोर मचाया, जिस पर बाघ पास में ही झाड़ियों में दुबक गया। श्रमिकों ने बाघ को भगाने के लिए पत्थर भी फेंके, लेकिन वह झाड़ियों से हिला तक नहीं। इस दौरान करीब एक घंटे निर्माण कार्य बाधित रहा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दीवा रेंज अधिकारी को सूचना दे दी गई है।वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। बृहस्पतिवार को वह स्वयं भी गांव पहुंचकर घटना ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेंगे।