रुद्रपुर सिडकुल की एक कंपनी में इनकम टैक्स का छापा

उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सिडकुल की एक कंपनी में इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। दिल्ली और देहरादून की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाई की है।टीम सुबह करीब आठ बजे सिडकुल की पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी में टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स चोरी को लेकर छापा मारा गया है।

एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के का कहना है की इनकम टैक्स टीम के छापे की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस की टीम उन्हें उपल्ब्ध कराई गई है। इसके अलावा इस मामले में और कोई जानकारी नहीं है।

कंपनी का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया गया है। जिसके बाद सभी कर्मचारी प्लांट से बाहर आकर खड़े हो गए हैं।

Next Post

अभिनेता अक्षय कुमार लौटे मुंबई उत्तराखंड में शूटिंग हुई पूरी

उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर अभिनेता अक्षय कुमार सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे विशेष चार्टर्ड विमान से मुंबई लौट गए। अक्षय बीती 18 मई को देहरादून पहुंचे थे। इसके अगले दिन अभिनेत्री अनन्या पांडे भी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आई थीं।उत्तराखंड की हसीन वादियों […]

You May Like