नोएडा के डीएम सुहास यथिराज का टोक्यो में कमाल, जीत के साथ किया आगाज

News Khabar Express

टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम सुहास यथिराज ने बैडमिंटन में धमाकेदार आगाज किया है। सुहास ने अपने पहले मुकाबले में जर्मनी के निकालस पोट को सीधे सेटों में मात देकर जीत दर्ज की। सुहास को अपने पहले मुकाबले में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई और वह विपक्षी खिलाड़ी पर पूरी तरह से हावी नजर आए। सुहास को यह मैच जीतने में महज 19 मिनट लगे। भारतीय खिलाड़ी का अगला मैच इंडोनेशिया के हैरी सुसांटो से होगा।

आपको बता दें कि सुहास यथिराज देश के पहले आईएएस अधिकारी हैं, जो पैरालंपिक गेम्स में भारत के लिए मेडल लाने टोक्यो पहुंचे हैं। सुहास ने अपने पहले मैच को 21-9, 21-3 से सीधे सेटों में जीता। इससे पहले सुहास ब्राजील ओपन और पेरू ओपन में पार्ट लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, फरवरी 2020 के बाद से कोरोना के चलते आई जिम्मेदारी को देखते हुए सुहास कोई और टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर होने की वजह से वह पैरालांपिक में क्वालीफाई करने में सफल रहे थे।

Next Post

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले फुटबॉलर

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों सुर्खियों में चल रहे हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड में घर वापसी के बाद अब रोनाल्डो ने अब अपने देश पुर्तगाल को आयरलैंड के खिलाफ 2 गोल दागकर धमाकेदार जीत दिलाई है। मैच में पहला गोल करने के साथ ही रोनाल्डो ने इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे […]

You May Like