उत्तराखंड आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक,कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसमें विभिन्न विभागों के प्रस्तावों के साथ मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। राज्य सचिवालय में यह बैठक सुबह 11.30 बजे से होगी। इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग में बीआरसी व सीआरसी के 955 पदों को आउटसोर्स भरने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।

इसके अलावा गोशालाओं के संचालन की नियमावली भी कैबिनेट में आएगी। साथ ही मंत्रियों को सचिवों की एसीआर लिखने का अधिकार दिए जाने का मामला फिर आ सकता है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की मांग पर सीएम ने मुख्य सचिव को इसका प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में लाने के निर्देश दिए थे।

बैठक में विधानसभा में भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। नर्सिंग सेवा नियमावली में संशोधन का विषय भी कैबिनेट में आ सकता है। साथ ही इलेक्ट्रानिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी, स्वरोजगार के लिए महिलाओं को सस्ती दरों पर लोन, अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी व नमक के प्रस्ताव पर भी विचार होने की संभावना है।

Next Post

उत्तराखंड बड़ा फेरबदल 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले,

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, शासन ने 24 आईएएस और एक पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। इनमें कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं. नैनीताल जिले के जिलाधिकारी को धीराज सिंह गर्ब्याल को अब हरिद्वार का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं अल्मोड़ा की […]

You May Like