ऋषिकेश में बस हादसा, गुजरात के तीर्थ यात्रियों की बस हुई हादसे का शिकार

चारधाम यात्रा पर निकले अहमदाबाद गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गई। बस में 28 तीर्थयत्री सवार थे। सूचना मिलते ही सभी को 108 के माध्यम से व अन्य वाहनों से आनन-फानन उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

शनिवार को तहसील पावकी देवी कौडियाला के समीप श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही एक बस सड़क पर पलटने से दुर्घनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सभी यात्रियों को सामान्य चोटे आई है। इनमें से एक तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

Next Post

हेमकुंड साहिब यात्रा 20 मई पर होने जा रही है शुरू

हेमकुंड साहिब यात्रा 20 मई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से पूरे यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर लिया गया है। इस दौरान पाई गई […]

You May Like