द केरला स्टोरी उत्तराखंड में हो सकती है टैक्स फ्री

धर्मांतरण और लव जिहाद पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हो सकती है। भाजपा शासित मध्य प्रदेश सरकार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फिल्म को टैक्स फ्री कर चुके हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म की तारीफ की और लोगों से फिल्म देखने की अपील की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में फिल्म को वर्तमान परिस्थितियों के लिए शानदार बताया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें यह दिखाया गया है कि बिना गोली, बम और हथियारों के आतंकवाद को बढ़ाया जा रहा है। यह केवल एक राज्य की बात नहीं है। यह पूरे देश और विश्व के अंदर जो हो रहा है, उसी पर बनी पटकथा है। मैं अपने सहयोगियों के साथ इस फिल्म को देखने जा रहा हूं। सीएम के तौर पर मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि इस फिल्म को अवश्य देखें।

फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के संबंध में भाजपा के भीतर से ही मांग उठने लगी है। पिछले दिनों भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई थी। सोमवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की संभावना जताई। अब नजरें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर लगी हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद सीएम धामी भी फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर सकते हैं।

 

 

Next Post

बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद खिली धूप, दर्शन को उमड़े यात्री

चारधाम में सोमवार को दोपहर बाद बर्फबारी हुई। मंगलवार को जब धूप खिली तो बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अद्भुत नजारा दिखा। चारधाम में दर्शन को पहुंचे तीर्थयात्रियों में उत्साह बना हुआ है। जिससे यात्री ठंड की परवाह किए जमी बर्फ का लुत्फ उठाते दिखे। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और […]

You May Like