बेमौसम बारिश से किसान का हुआ बुरा हाल गेहूं के साथ भूसे का भी पड़ा संकट

देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश गर्मी से राहत के साथ-साथ थोड़ी मुश्किलें भी लेकर आई है। खासकर किसानों के लिए, बेमौसमी बारिश से बहुत नुकसान हो रहा है। इस बेमौसम बारिश से किसानों की खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं। इस कुदरत की मार ने किसानों की कमर को तोड़कर रख दिया है।बेमौसमी बारिश और तेज हवाओं से लीची और आम की फ़सल भी नष्ट होने के कगार पर है। बता दे बारिश से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं और डोईवाला व आसपास के सभी इलाक़ों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।

लगातार बारिश से गेहूं के किसानों को भारी नुक़सान होना तय है बारिश से गेहूं की फसल में दाना काला पड़ जायेगा, साथ ही भूसे मे भी पानी से काला व सड़न पैदा हो जाएगी। जिससे किसानों को भारी नुक़सान होगा।क्षेत्रों में अभी खेतों में खड़ी व कटीं हुईं फसल अभी तक पचास प्रतिशत ही निकल पाई है

Next Post

सीएम धामी ने की पीएम मोदी से नहीं दिल्ली में मुलाकातकई मुद्दों पर की चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में हैं। उन्होंने दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विकास कार्यों और चारधाम यात्रा के बारे में पीएम को जानकारी दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लगभग एक घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने चमोली […]

You May Like