नैनीताल हाईकोर्ट के तीन नवनियुक्त न्यायाधीशोंने ली पद व गोपनीयता की शपथ

News Khabar Express

नैनीताल हाईकोर्ट के तीन नवनियुक्त न्यायाधीशों जस्टिस राकेश थपलियाल, जस्टिस पंकज पुरोहित व जस्टिस विवेक भारती शर्मा को चीफ जस्टिस कोर्ट में शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या आठ हो जाएगी, जबकि मुख्य न्यायाधीश सहित पदों की संख्या 11 है

इससे पहले रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल की ओर से राष्ट्रपति की ओर से जारी नियुक्ति पत्र, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के नोटिफिकेशन, राज्यपाल गुरमीत सिंह की ओर से मुख्य न्यायाधीश को शपथ के लिए अधिकृत करने से संबंधित पत्र का वाचन किया।

 

Next Post

सोशल मीडिया पर हरीश सिंह रावत ने किया डॉ हरक सिंह पर सियासी हमला

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कॉर्बेट टाइगर नेशनल पार्क के तहत पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में अनियमितता और लालढांग-चिल्लरखाल- कोटद्वार वन मोटर मार्ग निर्माण का मामला उठाते हुए पूर्व मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत पर सियासी हमला बोला है। बिना हरक सिंह का नाम लिए रावत ने सोशल मीडिया में लिखा […]

You May Like