रामनगर में जंगल सफारी पर बाघिन ने किया पर्यटक की जिप्सी पर हमला

News Khabar Express

उत्तराखंड के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई सैलानी सफारी करने व प्रकर्ति का लुफ्त उठाने आते रहते है। परन्तु ऐसी में कभी कभी जंगली जानवरों के हमलें से वह अपनी जान तक गवा देते है।
हालांकि ऐसी ही एक घटना सीतावनी रोड पर टेड़ा क्षेत्र में बीती शाम बुधवार कि है जहा बाघिन पर्यटक की जिप्सी पर झपट पड़ी। बता दे कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वाइरल हो रहा है।
इसी के साथ आपको बता दे कि इस मामले में वन विभाग ने जिप्सी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और गाइड की संलिप्पता की भी जांच की जा रही है।

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी पर्यटन जोन में पर्यटक डे सफारी करते हैं। बुधवार को भी सुबह की पाली में पर्यटक सीतावनी सफारी के लिए गए थे।
बता दे कि इसी बीच एक जिप्सी चालक पर्यटकों को लेकर सीतावनी जोन से पहले ही लोनिवि की सड़क किनारे झाड़ी में बाघिन को देखकर रुक गया। पर्यटक बाघिन की वीडियो बनाने लगा। पर्यटकों को सामने से न हटता देख बाघिन झाड़ी से बाहर निकलकर पर्यटकों पर झपट गई।

जिसके बाद चालक ने जिप्सी भगा दी। बाघिन कुछ दूर तक जिप्सी के पीछे भी भागी। इस दौरान लापरवाह चालक फिर जिप्सी बैक करके बाघिन वाली जगह पर ले आया। बाघिन हमले के मूड में थी यदि जिप्सी की स्पीड हल्की होती तो वह छलांग लगाकर पर्यटक पर हमला कर देती

Next Post

सूडान से 246 भारतीयों को लेकर एक और फ्लाइट पहुंची मुंबई

ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से 246 भारतीयों को लेकर एक और फ्लाइट मुंबई पहुंची. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार को कहा कि सूडान में हालात बहुत जटिल और अप्रत्याशित बने हुए हैं. इस बीच भारत का उद्देश्य उस […]

You May Like