जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने का दुख देश भर के लोगों में है। बता दे कि जहां शनिवार को देश के सभी हिस्सों में ईद मनाई गई वही जिस इलाके में जवानों पर आतंकी हमला हुआ वहां के लोगों ने ईद नहीं मनाई। सिर्फ नमाज अदा कर शहीदों के परिजनों के लिए दुआ मांगी गई।संगयोट गांव के सरपंच ने बताया कि इस हमले का सभी गांव वालों ने विरोध जताया है। इसलिए इस दुख की घड़ी में उन्होंने त्योहार नहीं मनाया। सभी शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं। बताया कि हमले के बाद से गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षाबलों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य भी चलाया था।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सात राज्यों का दौरा,36 घंटे में करेंगे 5000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा
Sat Apr 22 , 2023