उत्तराखंड प्रदेश में आज भी पूजा रहेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

News Khabar Express

मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। जबकि, राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

Next Post

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नेलंबित मसलों पर सुस्त कार्रवाई पर अफसरों के पेच कसे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी विधायकों की बैठक में लंबित मसलों पर सुस्त कार्रवाई पर अफसरों के पेच कसे। उन्होंने निर्देश दिए कि वे समस्याओं के समाधान के लिए वे फील्ड में उतरकर तेजी से कार्रवाई करें। बृहस्पतिवार को सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक की पहल पर विपक्षी विधायकों […]

You May Like