केदारनाथ धाम में भोजन की दरें हुईं निर्धारित, 200 रुपये में मिलेगा लज़ीज़ पहाड़ी खाना

News Khabar Express

केदारनाथ यात्रा शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और लोगों के अंदर यात्रा का उत्साह साफ तौर पर दिख रहा है। परिवहन विभाग से लेकर सभी प्रशासन अपने अपने स्तर पर जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच यात्रियों और यात्रा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के भोजन की जिम्मेदारी गढ़वाल मंडल विकास निगम को सौंपी गई है। निगम द्वारा एक सप्ताह के भीतर कैंटीन संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यात्राकाल के लिए जीएमवीएन ने केदारनाथ में भोजन की दरें भी निर्धारित कर दी हैं। केदारनाथ के दर्शन को आने वाले यात्रियों को सुबह के नाश्ते के लिए 200 रुपये और दोपहर और रात के खाने के लिए 250-250 रुपये भुगतान करने होंगे। केदारनाथ में यात्रियों को प्रतिदिन लौकी, तोरई की सब्जी के साथ मूली की थिंचोड़ी, गहथ की दाल, पहाड़ी राजमा, उड़द व तोर की दाल का स्वाद चखने को मिलेगा। इसके साथ ही चाय, कॉफी और दूध भी मिलेगा। यात्रियों को सुबह नाश्ते के लिए दो सौ रुपए, और रात और शाम के खाने के लिए ढाई सौ रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

Next Post

बाल विधानसभा का गैरसैंण में जूनमें होगा दो दिनी ग्रीष्मकालीन सत्र

बाल विधानसभा का गैरसैंण में जून के पहले सप्ताह में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन सत्र होगा। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बाल विधायकों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बाल विधायकों को यह भी बताया गया है कि विधानसभा सत्र में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर […]

You May Like