बाल विधानसभा का गैरसैंण में जूनमें होगा दो दिनी ग्रीष्मकालीन सत्र

News Khabar Express

बाल विधानसभा का गैरसैंण में जून के पहले सप्ताह में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन सत्र होगा। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बाल विधायकों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बाल विधायकों को यह भी बताया गया है कि विधानसभा सत्र में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर जो भी सवाल किए जाने हैं, उससे आयोग को 18 अप्रैल तक अवगत करा दिया जाए।

बाल विधानसभा में बागेश्वर जिले के रोहित परिहार को मुख्यमंत्री और चंपावत जिले की दीक्षा खर्कवाल को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर के संयम पाठक को विधानसभा अध्यक्ष, देहरादून की भूमिका रौथाण को डिप्टी स्पीकर, देहरादून के अमन चौहान को मंत्री, हरिद्वार के फरीद आलम को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

गैरसैंण में होने वाले विधानसभाा सत्र में बाल विधायक राज्य की विभिन्न समस्याओं को उठाएंगे। बाल आयोग के सदस्य विनोद कपरुवाण ने कहा, आयोग की बाल मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ आज 17 अप्रैल को भी बैठक रखी गई है। बैठक में चमोली, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व पिथौरागढ़ के बाल विधायक और कई मंत्री शामिल होंगे।

Next Post

उत्तराखंड पौड़ी के कई गांव में बाघ के आतंक को देखते हुए लगा कर्फ्यू,

पौड़ी गढ़वाल जिला प्रशासन ने जिले में बाघ के आतंक को देखते हुए रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा 17 और 18 अप्रैल को इन दोनों तहसीलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। […]

You May Like