पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर उमड़ा लोगों का सैलाब

News Khabar Express

पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़े। इससे शहर के अधिकांश होटल पैक हो गए। वहीं, चौक-चौराहों पर दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया।

इससे शहर के चौक-चौराहों पर बार-बार ट्रैफिक जाम से लोगों को जूझना पड़ा। वहीं, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को मसूरी में करीब 70 फीसदी होटल पैक रहे। इससे होटल कारोबारियों के साथ ही व्यापारियों के चेहरे खिल गए।

 

Next Post

चारधाम यात्रा को लेकर सीएम नेशंकराचार्य के साथ किया मंथन,

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने ने कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया। सीएम ने जगद्गुरु शंकराचार्य से चारधाम यात्रा को लेकर मंथन किया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि चारधाम के लिए उत्तराखंड […]

You May Like