उत्तराखंड प्रदेश में निवेशक सम्मेलन की तैयारी में सरकार, अक्तूबर-नवंबर में होगा आयोजन

News Khabar Express

उत्तराखंड में निवेश के लिए देश दुनिया के उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इसी साल अक्तूबर-नवंबर में निवेशक सम्मेलन कराने की तैयारी कर रही है। सम्मेलन में सचिव मुख्यमंत्री आर. मीनाक्षी सुंदरम को नोडल अधिकारी बनाया गया।

रोजगार और राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार का फोकस सेवा क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा देने पर है। इसमें पर्यटन, आईडी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बागवानी, एरोमा, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक व्हीकल में निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आगामी निवेशक सम्मेलन में सरकार उन्हीं निवेशकों के साथ एमओयू करेगी।जो राज्य में निवेश के लिए इच्छुक और समर्पित होंगे। निवेशक सम्मेलन से पहले देश के कई राज्यों के अलावा विदेशों में रोड शो के माध्यम से निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार की अक्तूबर या नवंबर महीने में यूपी की तर्ज पर बड़ा निवेश सम्मेलन की तैयारी है।

राज्य में निवेश के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने को निवेशक सम्मेलन कराया जाएगा

Next Post

14 रूटों पर निजी बस चलाने के विरोध में रोडवेज का मोर्चा

परिवहन निगम के 14 रूटों पर निजी बस संचालन के परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी मोर्चा विरोध में उतर आया है। मोर्चा ने सभी संघटकों की बैठक बुलाकर विरोध जताया। विरोध में 19 अप्रैल को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार और धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी परिवहन विभाग […]

You May Like