बदरीनाथ धाम में मार्च के महीने में एक बार फिर बर्फबारी हुई है, जिसके चलते यहां तापमान बहुत तेजी से गिर गया है। बदरीनाथ की पहाड़ियों नीलकंठ और नर नारायण पर्वत पर भी बर्फ गिरी है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब में भी हिमपात हुआ है। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी होने से योजना के कार्य भी प्रभावित हुए हैं।
दूसरी ओर प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हुआ है, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इसी बीच अब मसूरी में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। यहां कैम्पटी रोड के पास भा पुस्ता गिरने से कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है।