उत्तराखंड बदलते मौसम की वजह से फसलों को भारी नुकसान

News Khabar Express

उत्तराखंड में बदलते मौसम के चलते रबी और औद्यानिकी फसलों को क्षति पहुंचने की सूचनाओं को लेकर सरकार गंभीर हो गई है। इसी सम्बन्ध में सभी जिलों के जिलाधिकारियों और मुख्य कृषि अधिकारियों से राज्य सरकार ने रिपोर्ट मांगी है।

प्रदेश में मौसम के मिजाज में अचानक आये बदलाव से भले ही गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वर्तमान में रबी की मुख्य फसल गेहूं के साथ ही मटर, मसूर, जौ, सब्जियों की फसल खेतों में खड़ी हैं तो सेब समेत अन्य फलों के फूल झड़ने से किसान चिंतित हैं।

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के अनुसार रिपोर्ट मिलने के बाद इसके आधार पर किसानों को राहत देने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

साथ ही मौसम की मार के संबंध में आ रही सूचनाओं को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। सभी जिलों से रिपोर्ट मिलने पर यह स्पष्ट हो सकेगा कि कहां कितनी क्षति हुई है जिसके आधार पर तय मानकों के तहत प्रभावित किसानों को राहत दी जाएगी।

Next Post

उत्तराखंड रामनगर में आज से शुरू हो जाएगी G-20 Summit

उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट आज मंगलवार से शुरू हो जाएगी। समिट में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए रामनगर तैयार है। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं। मेहमान कड़ी सुरक्षा के बीच रामनगर पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार […]

You May Like