विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के चौपाल-नेरवा जा रही एक कार मिनस पुल के पास अनियंत्रित होकर टौंस नदी में गिर गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन कार सवार चारों युवकों की मौत हो गई। उधर, मौके पर पहुंची प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों के शवों का पंचनामा करके उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण व राहगीरों ने इकटठा होकर बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कालसी पुलिस व प्रशासन को भी घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासन ने राजस्व विभाग, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया। उधर, ग्रामीणों ने कार सवारों को नहर में गिरी कार से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी
तहसीलदार चकराता मुकेश चंद रमोला ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप 34 वर्ष पुत्र आत्माराम निवासी ग्राम धरण तहसील चौपाल, अमरजीत 36 वर्ष पुत्र मस्तराम ग्राम बगाहर तहसील चौपाल, प्रवीण जिंटा 28 वर्ष पुत्र केवल राम जिंटा निवासी ग्राम ढाढू तहसील नेरवा, मोहित भिख्ता 28 वर्ष पुत्र भान सिंह भिख्टा निवासी ग्राम कलारा तहसील नेरवा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों का पंचायतनामा करके उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।