उत्तराखंड बजट 2023, आपदा पीड़ितों के लिए एक हजार करोड़ करोड़ रुपये का प्रावधान

News Khabar Express

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड राज्य में आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए धामी सरकार के बजट में एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस पैसे से जोशीमठ सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं में लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई जाएगी।

जोशीमठ आपदा का जिक्र करते हुए बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि जिला स्तरीय समिति के माध्यम से क्षति का आकलन किया गया है। इसके लिए धामी सरकार की ओर से राहत पैकेज तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

हालांकि यह पैकेज कितने हजार करोड़ का होगा, इसका जिक्र नहीं किया गया है। वहीं, आपदा प्रभावितों को छह माह तक किराये के भवनों में रहने के लिए चार हजार की जगह पांच हजार प्रतिमाह देने और सहकारी बैंकों की ऋण वसूली पर एक साल तक रोक लगाने का जिक्र किया गया है।

Next Post

उत्तराखंड मौसम विभाग का येलो अलर्ट अगले 5 दिन तक मौसम का उलटफेर

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले पांच दिन मौसम में उलटफेर की संभावना जताई है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया […]

You May Like