विधानसभा सत्र का दूसरा दिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य में 659 सड़कें नहीं हुईं गड्ढा मुक्त

News Khabar Express

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने सदन में अवगत कराया कि प्रदेश में 659 सड़कें गड्ढों के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसमें 3086 किमी. लंबी सड़कों पर पेचवर्क किया जाना था। फरवरी तक 911 किमी. सड़कों पर पेचवर्क किया गया, जबकि 2175 किमी. सड़क पर इसी माह पेचवर्क का लक्ष्य रखा गया।

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने सदन में अवगत कराया कि प्रदेश में 659 सड़कें गड्ढों के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसमें 3086 किमी. लंबी सड़कों पर पेचवर्क किया जाना था। फरवरी तक 911 किमी. सड़कों पर पेचवर्क किया गया, जबकि 2175 किमी. सड़क पर इसी माह पेचवर्क का लक्ष्य रखा गया।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विधायक महेश जीना के प्रश्न पर सदन में अवगत कराया कि जड़ी-बूटी और सगंध फसलों की खेती के लिए पंजीकरण किया जाता है। पंजीकरण की प्रक्रिया लंबी होने से सरकार सरलीकरण पर काम कर रही है। जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान गोपेश्वर, सगंध पौध केंद्र भेषज, वन विकास निगम के माध्यम से किसानों का पंजीकरण किया जाता है। इसमें हरड़, बेहड़ा, आंवला के लिए रवन्ना की व्यवस्था है।

Next Post

प्रदेश सरकार करेगी राज्य में युवा आयोग की स्थापना

भाजपा के चुनाव दृष्टिपत्र के अनुसार प्रदेश सरकार राज्य में युवा आयोग की स्थापना करेगी। साथ ही युवा नीति भी बनाएगी। सरकार ने दृष्टिपत्र को अपना नीति दस्तावेज बनाया है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में युवाओं के संबंध में भावी योजनाओं का जिक्र है। ग्राम पंचायतों अथवा ब्लाक स्तर पर सरकार […]

You May Like