पुरानी पेंशन बहाली की मांग का लेकर इस बार भी होलिका दहन पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से नई पेंशन योजना कानून की प्रतियों का दहन किया जाएगा। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने देशभर के कर्मचारियों से आह्वान किया है कि एनपीएस के विरोध में सभी होलिका दहन में कानून की प्रतियों का भी दहन करें। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को उठाने का प्रयास किया जा रहा है
इस साल भी होली दहन पर सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, रेलवेकर्मी इस आंदोलन में शामिल होंगे।13 मार्च को उत्तराखंड के हजारों एनपीएस कार्मिक गैरसैंण में विधानसभा का घेराव करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर एक मई को संसद मार्च की भी तैयारी की जा रही है। इसमें सभी राज्यों के एनपीएस कार्मिक शामिल होंगे।