पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकरनई पेंशन योजना कानून का करेंगे दहन

News Khabar Express

पुरानी पेंशन बहाली की मांग का लेकर इस बार भी होलिका दहन पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से नई पेंशन योजना कानून की प्रतियों का दहन किया जाएगा। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने देशभर के कर्मचारियों से आह्वान किया है कि एनपीएस के विरोध में सभी होलिका दहन में कानून की प्रतियों का भी दहन करें। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को उठाने का प्रयास किया जा रहा है

इस साल भी होली दहन पर सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, रेलवेकर्मी इस आंदोलन में शामिल होंगे।13 मार्च को उत्तराखंड के हजारों एनपीएस कार्मिक गैरसैंण में विधानसभा का घेराव करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर एक मई को संसद मार्च की भी तैयारी की जा रही है। इसमें सभी राज्यों के एनपीएस कार्मिक शामिल होंगे।

Next Post

जी-20 सम्मेलन पर व्याख्या देकर,टिहरी की बेटी दिव्या ने बटोरी सुर्खियां

थौलधार ब्लॉक के सुनारगांव निवासी दिव्या नेगी ने राष्ट्रीय युवा संसद में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर टिहरी जिले का नाम रोशन किया है। दिव्या ने जी-20 सम्मेलन पर व्याख्यान दिया था। दिव्या का सात फरवरी को ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से युवा संसद के लिए चयन हुआ था। टिहरी जिले […]

You May Like