उत्तराखंड महंगी हुई चार धाम यात्रा,तीर्थयात्रियों को अब देना होगा इतना किराया

News Khabar Express

केदारनाथ यात्रा के लिए जिला प्रशासन और जिला पंचायत ने घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी व पालकी की दरें निर्धारित कर दी है। सोनप्रयाग से बेस कैंप केदारनाथ तक घोड़ा-खच्चर से जाने के लिए यात्रियों को 3000 रुपये भुगतान करना होगा जबकि 2022 में इतनी सोनप्रयाग से बेस कैंप तक 2740 रुपये किराया था।इसके अलावा इस बार केदारनाथ से सोनप्रयाग वापसी के लिए 2100 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। वहीं, गौरीकुंड से केदारनाथ तक डंडी से यात्रा करने पर यात्रियों को वजन के हिसाब से 7000 से 9000 रुपये तक भुगतान करने होंगे

Next Post

तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2023 राज्यपाल ने किया उद्घाटन

तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2023 का आज शुक्रवार 3 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) उद्घाटन किया। 3 मार्च को दोपहर एक बजे से शाम 6 बजे तक एवं 4 व 5 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पुष्प प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए खुली […]

You May Like