रसोई गैस सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी, आम आदमी को होली से पहले झटका

News Khabar Express

पेट्रोलियम कंपनियों ने होली से पहले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में इजाफा कर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। कंपनियों ने घरेलू गैस के साथ ही व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। राजधानी दून में घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है।

पहले यहां सिलिंडर 1072 रुपये में मिलता था, लेकिन बढ़ोतरी के बाद कीमत 1122 हो गई है। वहीं, पांच किलो वाले गैस सिलिंडर में 51 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले पांच किलो का सिलिंडर 521 रुपये में मिलता था लेकिन अब यह 572 रुपये में मिलेगा। 10 किलो के सिलिंडर में 35 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले इसकी कीमत 764 रुपये थी लेकिन अब यह 799 रुपये में मिलेगा

इसके अलावा व्यावसायिक गैस के दाम में भी 350 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। अभी तक व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत दून में 1812 रुपये थी। बढ़ोतरी के बाद यह अब 2162 रुपये में मिलेगा।

Next Post

केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष में खाली पदों पर करेगी भर्ती

प्रदेश सरकार नए वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से विभागों में खाली पदों को तेजी से भरने पर और जोर देगी। सभी विभागों से एक हफ्ते में खाली पदों का ब्योरा मांगा गया है। लोक सेवा आयोग ने पूर्व में जो भर्ती प्रस्ताव लौटाए थे, उन्हें संशोधित कर भेजने के […]

You May Like