मेघालय एग्जिट पोलनहीं चला मोदी मैजिक! दहाई से भी नीचे बीजेपी

News Khabar Express

मेघालय विधानसभा चुनाव इस बार बीजेपी के लिए बहुत ही खास रहा है. राज्य में पहली बार बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर प्रत्याशी उतारे. ईसाई बहुल राज्य में बीजेपी बड़े दांव की उम्मीद कर रही है. ईसाई बहुल राज्य में बीजेपी पीएम मोदी के सहारे जीत की उम्मीद कर रही थी लेकिन मोदी मैजिक चलता नहीं दिखाई दे रहा है. चुनाव बाद हुए एग्जिट पोल के नतीजे यही बताते हैं.

मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सोमवार (27 फरवरी) को मतदान पूरा हो गया. राज्य की 60 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को त्रिपुरा और नगालैंड के साथ घोषित किए जाएंगे. इसके पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं, जिसमें जनता का मूड पता चल रहा है. राज्य की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हुआ था. एक कैंडिडेट के निधन के कारण एक सीट पर चुनाव टल गया.

एग्जिट पोल के मुताबिक मेघालय में बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पार करती नहीं दिखाई दे रही है. सभी एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए ऐसा ही रुझान दिखा रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक 59 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 4 से 8 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. राज्य में नेशनलिस्ट पीपल्स पार्टी (NPP) सबसे बड़ा दल बन सकती है. एनपीपी को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 6-12 सीट मिलती दिखाई गई हैं. टीएमसी को 5-9 सीट मिलती दिख रही हैं.

Next Post

नैनीताल डीएसबी कॉलेज के बाहर घूमता दिखा गुलदार

नैनीताल शहर में विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार दिखना आम हो गया है। बता दे कि बीती रात डीएसबी परिसर गेट के समीप सड़क पर गुलदार टहलता हुआ दिखाई दिया। इस बीच एक वाहन चालक ने गुलदार का वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें […]

You May Like