मौसम विभाग ने फरवरी के आखिरी हफ्ते में राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका जताई है। इस दौरान कई जिलों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। उत्तराखंड में दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री से ज्यादा अंतर से लोग बीमार पड़ रहे हैं। अगले चार दिनों में देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को मौसम के करवट बदलने की आशंका जताई है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हैं। जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है। रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड में सक्रिय होने से मौसम करवट बदल सकता