ऋषिकेश ,गुफा के पास नहाते समय गंगा में बहा टूरिस्ट गाइड,

News Khabar Express

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में वशिष्ठ गुफा के पास नहाने के दौरान एक टूरिस्ट गाइड गंगा में बह गया। यह हादसा तब हुआ जब टूरिस्ट गाइड पर्यटकों को घुमाने के लिए पहुंचा था। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया हैरविवार की दोपहर मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी में वशिष्ठ गुफा के पास लखनऊ निवासी 23 वर्षीय टूरिस्ट गाइड ईशान कुछ पर्यटकों को घुमाने के लिए पहुंचा। पर्यटक गंगा किनारे घूमने लगे तो ईशान नहाने के लिए गंगा में उतर गया। अचानक ईशान का संतुलन बिगड़ा और वह गंगा की तेज धाराओ में बहने लगा।युवक को गंगा में बहता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही शिवपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ ढालवाला की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि ईशान तपोवन स्थित एक कॉटेज में रहता है। घटना की जानकारी ईशान के परिजनों को दे दी है। गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Next Post

पेपर लीक मामले पर सीएम धामी का बड़ा बयान

पेपर लीक प्रकरण मामले में उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने विपक्ष पर निशाना साधा है। बता दे कि उनका कहना है विपक्ष चाहता है छात्र प्रदर्शन करें। विपक्ष छात्रों को गुमराह कर रहा है। वह चाहता है कि छात्र पढ़ाई न करें। छात्र किसी के बरगलाने में न […]

You May Like