चंबा में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों के साथ की बैठक

News Khabar Express

टिहरी। सैन्यधाम निर्माण हेतु शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने चंबा ब्लाक सभागर में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की। सैनिक कल्याण मंत्री के सम्मुख पूर्व सैनिकों ने कई समस्याएं रखी। उन्होंने समस्याओं के समाधान की बात भी कही।

बुधवार को चम्बा ब्लाक सभागार में सैन्यधाम निर्माण हेतु शुरू होने वाली शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में शामिल होने चंबा पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रथम विश्व युद्ध के नायक शहीद वीसी गब्बर सिंह नेगी के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार से कोई न कोई सेना में है, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में सैन्य धाम बनाने की परिकल्पना की थी, जिसे साकार करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्य शुरू कर दिया है। कहा सैनिक सम्मान यात्रा 21 अक्तूबर को गढ़वाल के स्वाड़ गांव जहां के सर्वाधिक सैनिक शहीद हुए एवं पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट से प्रारंभ होगी जो 27 नवम्बर तक चलेंगी। सम्मान यात्रा के दौरान शहीद सैनिकों के घर के आंगन से पवित्र मिट्टी ब्लॉक व जिले स्तर एकत्र की जाएगी, जिसे देहरादून सैन्य धाम ले जाया जाएगा।

शहीदों के आश्रितों को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कहा सैनिकों की वर्षों पुरानी मांग वन रैक वन पेंशन को केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्ण किया, जिसके लिए 14500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार नोकरी देने, एनडीए में जाने वाले युवाओं को कोचिंग के लिए 50 हजार देने आदि योजनाएं शुरू की है। कहा शहीद सम्मान यात्रा का त्योहार रूप में आयोजन होना चाहिए, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक है।

भिलंगना ब्लॉक के पूर्व सैनिकों ने सैनिक विश्राम गृह में रहने की उचित व्यवस्था तथा भिलंगना में निर्माणधीन पॉवर प्रोजेक्टों से हटाए गए पूर्व सैनिकों को वापस लेने की मांग सैनिक कल्याण मंत्री के समक्ष रखी। मौके पर ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद उनियाल, एसडीएम अपूर्वा, कर्नल जीएस चंद, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष चंद्रमोहन नोटियाल, इंद्र सिंह नेगी, कैप्टन रघुवीर भण्डारी, सूबेदार बलवंत सिंह, पंकज बरवाण, दर्मियान सिंह नेंगी, हरिप्रसाद सकलानी, जगदम्बा बेलवाल, धर्म सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Next Post

अग्रवाल समाज ने महाराज अग्रसेन के जन्मोत्सव को संकल्प दिवस के रुप में मनाया

देहरादून, अग्रवाल समाज देहरादून ने महाराजा अग्रसेन के 5146 वें जन्मोत्सव के पावन पर्व को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इसी के साथ विगत 24 सितंबर से महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव के पर्व पर चली आ रही कार्यक्रमों की श्रृंखला में भी विश्राम ले लिया है। अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड […]

You May Like