उत्तराखंड यूट्यूब ब्लॉगर की कार पर गिरा पेड़ किस्मत से बची जान

News Khabar Express

नैनीताल हाईवे के पास हुए हादसे में फूड ब्लॉगर की कार हादसे का शिकार हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि फूड ब्लॉगर की जान बाल-बाल बच गई। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस ने फिर कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया।बुधवार को नैनीताल ज्योलीकोट नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंबर वन बैंड के पास फूड ब्लॉगर आशीष चंद्रा (38 ) पुत्र महेश चंद्रा निवासी हल्द्वानी नैनीताल की ओर जा रहा था कि अचानक रोड साइड से एक पेड़ आकर उनकी कार के ऊपर गिर गया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईसंयोग से आशीष इस दुर्घटना में बच गए। पेड़ गिरने से थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया। जिसे स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा सुचारु करवा दिया गया।

Next Post

निर्मला सीतारमण का अमृत काल का पहला बजट ''सप्तऋषि की परिकल्पना पर आधारित

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अमृत काल का पहला बजट ”सप्तऋषि की परिकल्पना पर आधारित है। इसमें उन्होंने विकास के सात बिंदुओं पर फोकस किया है। बजट के एलान से सप्तऋषि कुंड और सप्तऋषि आश्रम वाले उत्तराखंड के सपनों को पंख लग गए हैं। सरकार में वित्त से जुड़े […]

You May Like