देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 07 अक्टूबर को ऋषिकेश आ रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम से पूर्व एम्स ऋषिकेश परिसर अभेद्य किले में तब्दील हो गया है। एम्स परिसर के चप्पे-चप्पे पर एसपीजी और पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्धारित कार्यक्रम से तीन घंटे पूर्व ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं ड्यूटी को लेकर लापरवाही बरतने पर सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
पीएम मोदी ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वर्चुअल माध्यम से वे देश भर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 161 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। बुधवार को एम्स में आईजी अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुंज्याल, आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन, डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग और एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। आला अधिकारियों ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी पूरी तरह से सर्तक रहें और चप्पे-चप्पे पर ध्यान दें।