24 जनवरी से प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ेगा। इस दौरान 7 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उच्च हिमालयी इलाकों में 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश एवं बर्फबारी के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, बागेश्वर, टिहरी और रुद्रप्रयाग के लोगों को 24 से 28 जनवरी तक सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में ओलावृष्टि और तेज बौछार के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना हैमौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश और बर्फबारी के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें बंद हो सकती हैं। जिससे यातायात के प्रभावित होने की संभावना है। जलभराव और कोल्ड डे कंडीशन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।