उत्तराखंड 7 जिलों में मूसलाधार बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

News Khabar Express

24 जनवरी से प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ेगा। इस दौरान 7 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उच्च हिमालयी इलाकों में 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश एवं बर्फबारी के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, बागेश्वर, टिहरी और रुद्रप्रयाग के लोगों को 24 से 28 जनवरी तक सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में ओलावृष्टि और तेज बौछार के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना हैमौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश और बर्फबारी के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें बंद हो सकती हैं। जिससे यातायात के प्रभावित होने की संभावना है। जलभराव और कोल्ड डे कंडीशन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Next Post

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके 3.8 रही तीव्रता

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके। आज सुबह पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और तेजम में भूकंप के झटके महसूस किए गए । सुबह 8:58 बजे मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के तल्ला जोहार में रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया।आपदा प्रबंधन […]

You May Like