हल्द्वानी रेलवे भूमि विवाद पर बोले सीएम धामी

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी में रेलवे की भूमि विवाद पर न्यायालय का जो भी आदेश होगा, सरकार उसका पालन करेगी। मुख्यमंत्री राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हल्द्वानी जैसे मामले में सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। इस मामले में राज्य सरकार न्यायालय में पार्टी नहीं है। यह रेलवे का मामला हैराज्य सरकार न्यायालय के निर्देशों का पालन करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में जबरदस्ती धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने सख्त कानून बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास राज्य की सीमा तक गंगा जल को पूर्णतः स्वच्छ बनाना है। इसके लिये गोमुख से हरिद्वार तक 132 नालों को टेप किया गया है और अतिरिक्त 11 एसटीपी बनाए जा रहे हैं। गंगा को स्वच्छ बनाने में उत्तराखंड देश का मॉडल राज्य बनेगा

रोजगार और आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिये पर्यटन कृषि बागवानी के क्षेत्र में योजनायें बनायी गयी है। प्रदेश में भूमि बैंक बनाया गया है ताकि अधिक से अधिक निवेशक राज्य में उद्योगों की स्थापना के प्रति आकर्षित हों

Next Post

आईजी गढ़वाल रेंज में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए

आईजी गढ़वाल रेंज ने सभी जिलों को आगामी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थलों पर मेटल डिटेक्टर सहित सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन मौजूद होने चाहिए। शहर और देहात क्षेत्र में अभी से ही सघन चेकिंग शुरू कर दी जाए। भीड़ […]

You May Like