आपदा प्रभावित के लिएमॉडल प्री-फेब्रीकेटेड भवन एक सप्ताह में हो जाएंगे तैयार

News Khabar Express

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के स्थायी विस्थापन और राहत राहत राशि देने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से राहत पैकेज की मांग करेगी। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस संबंध में कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार, एक सप्ताह में राहत पैकेज तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि इसके लिए जोशीमठ में सभी विभागों और और केंद्रीय एजेंसियों से नुकसान के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार तक राहत पैकेज तैयार कर लिया जाएगा। जिसे राज्य सरकार के अनुमोदन के बाद केंद्र को भेजा जाएगा। यह पैकेज कितने हजार करोड़ रुपये का हो सकता है, इस बारे में उन्होंने कहा कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

Next Post

पीएम मोदी ने सांसद खेल महाकुंभ का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बजकर 20 मिनट पर वर्चुअल माध्यम से रिमोट दबाकर सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन स्थल शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम के मंच से खिलाड़ियों और मौजूद जनसमूह को संबोधित किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि […]

You May Like