मौसम विभाग की चेतावनी, कड़ाके की ठंड की साथ बारिश और ओले की संभावना

News Khabar Express

शीतलहर के प्रकोप के बीच आने वाले दिनों में बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग ने उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में बारिश होने की आशंका जताई है। इस बीच, तेज हवाएं चलने और ओले पड़ने के भी आसार हैं। इसके चलते एक बार फिर से ठंड से लोग परेशान हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने किस राज्य में कब बारिश के आसार बताए हैं।हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 23, 24 और 25 जनवरी को सूबे के कई इलाकों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं को झेलना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 23, 24 और 25 जनवरी को उत्तराखंड के कई इलाकों मेंबारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है

मौसम वैज्ञानिकों ने पंजाब को लेकर भी अलर्ट जारी किया हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 22, 23, 24 और 25 जनवरी को इन राज्यों के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज आंधी और बिजली चमकने का अनुमान लगाया गया है। 22 जनवरी को कई इलाकों में छिटपुट बारिश का अनुमान है। 23 जनवरी को गरज-चमक के साथ कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। 25 जनवरी को ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है राजस्थान में23 और 24 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है

 

Next Post

आपदा प्रभावित के लिएमॉडल प्री-फेब्रीकेटेड भवन एक सप्ताह में हो जाएंगे तैयार

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के स्थायी विस्थापन और राहत राहत राशि देने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से राहत पैकेज की मांग करेगी। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस संबंध में कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार, एक […]

You May Like