जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित होटल माउंटव्यू के पीछे रहने वाले आठ परिवार के लोग रविवार रात फिर से अपने पुराने भवन में वापस लौट आए। लोग कड़ाके की ठंड मे अपने घरों की छत पर आग जलाकर बैठ गए। पीड़ित दिगंबर सिंह बिष्ट का कहना है हमें जानकारी मिली है कि सरकार होटल मालिकों को 3250 रुपये स्क्वायर फीट के हिसाब से मुहावजा दे रही है और हमें 2750 रुपये स्क्वायर फीट के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया। कहा कि प्रशासन ने हमें लिखित में भी कुछ नहीं दिया है।