राज्य सरकार बनाने जा रही सबसे सख्त नकल विरोधी कानून

News Khabar Express

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाने जा रही है. कैबिनेट में इस पर निर्णय लिया जा चुका हैइस कानून में अपराधियों को आजीवन सजा का प्राविधान किया जा रहा है. साथ ही संपत्ति भी जब्त की जाएगी. जो अभ्यर्थी इसमें लिप्त पाए जायेंगे उन्हे 10 साल तक किसी भी परीक्षा में बैठने से अयोग्य कर दिया जाएगा

सीएम ने कहा कि हम सिस्टम में सुधार कर रहे हैं. परीक्षाओं की धांधली में शामिल लोगों को कानून की गिरफ्त में लाया गया है और उन पर कड़ी कार्रवाई भी की गई है. पहले परीक्षाओं में गड़बड़ियों का पता ही नही लगता था.

अगर पता लगता भी था तो कोई कार्यवाही नहीं होती थी.हमने गडबडी करने वालों को जेल भेजा,उनकी सम्पत्तियों को ध्वस्त किया.हम अपने युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे. अब ये तो साफ है कि गड़बड़ी करके कोई बच नहीं सकता.

Next Post

जोशीमठ में घर लौटे प्रभावित परिवार घर की छतों पर आग जला कर बैठे

  जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित होटल माउंटव्यू के पीछे रहने वाले आठ परिवार के लोग रविवार रात फिर से अपने पुराने भवन में वापस लौट आए। लोग कड़ाके की ठंड मे अपने घरों की छत पर आग जलाकर बैठ गए। पीड़ित दिगंबर सिंह बिष्ट का कहना है हमें जानकारी मिली […]

You May Like