जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर आज देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार से जोशीमठ के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि जोशीमठ के मुद्दे पर छह जनवरी से मुख्यमंत्री से मिलने का मांग रहे थे, समय लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। जिस कारण उन्हें मजबूरन आज उनके आवास के बाहर धरने पर बैठना पड़ा।विधायक चकराता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को जोशीमठ भू-धंसाव की आपदा में सरकार के अपर्याप्त राहत-बचाव कार्यों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आ रही समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए सरकार को निर्देशित करने का अनुरोध किया।