उत्तराखंड में पड़ रही प्रचंड ठंड ,दो जिलो में कोल्ड डे कंडीशन

News Khabar Express

पहाड़ में प्रचंड ठंड पड़ रही है तो वहीं मैदानों में भी कोहरे ने दिक्कतें बढ़ाई हैं। रविवार को ऊधमसिंहनगर के पंतनगर में अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री कम है। आने वाले दिनों में ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी, क्योंकि मौसम विभाग ने यहां 24 घंटे में प्रचंड शीतलहर की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक दोनों जिलों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि इन दोनों जिलों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। दूसरे पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो कई जगह तापमान माइनस में पहुंच गया है।चमोली जिले में साल का पहला दिन ठंड से ठिठुरा देने वाला रहा। यहां दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित रुद्रनाथ, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि औली में बर्फबारी देखने आए पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ा। पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर साफ देखा जा सकता है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में अगले एक-दो दिन के भीतर तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। ऐसे में लोगों को जबरदस्त ठंडक का सामना करना पड़ेगा।

Next Post

कोलकाता वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव,

श्चिम बंगाल में प्रीमियर सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन पर पथराव किया गया है. पत्‍थरबाजी की इस घटना में वंदे भारत ट्रेन की खिड़की के कांच टूट गए हैं.हावड़ा को न्‍यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली सेमी हाई-स्‍पीड वंदे भारत ट्रेन को 4 दिन पहले ही इस रेल रूट पर लॉन्‍च किया गया […]

You May Like