उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुआ हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट,दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर

News Khabar Express

उत्तराखंड के रुद्रपुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर मदर इंडिया स्कूल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। जबकि उनके साथ बैठे दोनों युवकों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, बाइक संख्या UK18 d4778 का चालक अपने वाहन को गलत दिशा में चला रहा था, जिस कारण वह सामने से आती हुई एक बाइक संख्या UP 20 BJ 8459 से टकरा गया। दोनों बाइकों पर कुल चार लोग सवार थेहादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों मोहम्मद उमर पुत्र अब्दुल मजीद निवासी जसपुर और सरवन पुत्र स्व. राजेश निवासी इलाहाबाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इसरार पुत्र सराफत निवासी जसपुर और पितंबर पुत्र अज्ञात निवासी इलाहाबाद घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर

 

Next Post

उत्तराखंड में पड़ रही प्रचंड ठंड ,दो जिलो में कोल्ड डे कंडीशन

पहाड़ में प्रचंड ठंड पड़ रही है तो वहीं मैदानों में भी कोहरे ने दिक्कतें बढ़ाई हैं। रविवार को ऊधमसिंहनगर के पंतनगर में अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री कम है। आने वाले दिनों में ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में रहने वाले […]

You May Like