महात्मा गांधी की 152वीं जयन्ती पर एफआरआई में अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई

News Khabar Express

देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में राट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयन्ती मनाई गई। कायक्रम के शुभारम्भ में संस्थान के दीक्षान्तगृह में अरूण सिंह रावत, निदेाक वन अनुसंधान संस्थान एवं अन्य अधिकारियों ने सवर्प्रथम राट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित किये। तत्पचात संस्थान निदेाक ने भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिाद् एवं वन अनुसंधान संस्थान के समस्त अधिकारियों, को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

उन्होने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अभियान एक दिन की औपचारिकता मात्र न रहे बल्कि हम सभी को अपने अंदर यह दृढ संकल्प लेना होगा व साथ ही इसे हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी होगी तभी हम स्वच्छ व स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार कर सकेंगें। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निदेाक महोदय जी द्वारा मतदाता ापथ भी दिलाई गई। तत्पचात् सभी प्रभाग प्रमुखों द्वारा उनके अधीनस्थ अधिकारियों एवं कमर्चारियों को स्वच्छता की ापथ दिलाई गई। इसी कडी में आज प्रातः 7.30 से 8.30 बजे संस्थान परिसर में एक सफाई अभियान भी चलाया गया। साथ ही साथ संस्थान के प्रभागों व कायार्लयों में अपराह्न 12.00 बजे तक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें संस्थान के समस्त अधिकारियों, वैज्ञानिकों, कमर्चारियों, एफ0 आर0 आई0 (सम) विवविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं संविदा कमिर्यों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन में पेंटिंग के माध्यम से राट्रपिता महात्मा गांधी जी व सफाई के प्रति जागरूकता की एक प्रदार्नी के माध्यम से दाार्या गया। कायर्क्रम का संचालन संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी डा0 के0 पी0 सिंह द्वारा किया गया।

Next Post

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क न लिये जाने का शासनादेश किया जारी

राज्य की  विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क न लिये जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है।कोविङ-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने […]

You May Like