मसूरी में तीन दिवसीय फेस्टिवल शुरू कई लोगों ने लगाई पहाड़ी भोजन के स्टॉल

News Khabar Express

मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल की धूम के बीच मंगलवार से फूड फेस्टिवल भी शुरू हो गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में पर्यटकों समेत स्थानीय लोग पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे।शहर की मालरोड पर फेस्टिवल का उद्घाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया। फेस्टिवल में प्यारी पहाड़न, न्यू जून स्पाइस हास्पिलिटी, वेलकम होटल सवाय, गढ़वाल सभा, ब्रेंटवुड होटल सहित कई संस्थाओं स्वयं सहायता समूह ने अपने स्टॉल लगाए हैं। प्यारी पहाड़न की संचालक प्रीति मेंदोला ने कहा कि मसूरी के लोग जमकर पहाड़ी व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं। फेस्टिवल में मंडुए की चाय, मोमो, समोसे, स्प्रिंग रोल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैंमुख्य अतिथि मोहन पेटवाल ने कहा कि इस फेस्टिवल के जरिये पहाड़ी उत्पादों को नई पहचान मिलेगी

Next Post

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का खुद को पप्पू बुलाए जाने पर विरोधियों को करारा जवाब

भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद को ‘पप्पू’ बुलाए जाने पर विरोधियों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि उन्हें ‘पप्पू’ कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह विरोधियों के प्रचार अभियान का हिस्सा है।  राहुल गांधी […]

You May Like