उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय में शुक्रवार सुबह आग लग गई। इससे पहले कोई कुछ कर पाता सब कुछ अंदर जल चुका था। शुक्रवार सुबह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय में लगी आग ने विवि प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। अहम दस्तावेज भी आग में जलकर खाक हो गए हैं। मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर मोर्चा संभाला है।