नेता प्रतिपक्ष और प्रशासन आमने-सामने

News Khabar Express

विकासनगर। बांध प्रभावितों को हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। प्रशासन की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। प्रदर्शनकारियों के समर्थन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर धरना दिया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को बांध स्थल से हटाने के लिए प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ दूसरे दिन भी जुड्डो पहुंचा। प्रशासन व पुलिस की टीम जब तक ग्रामीणों को बांध स्थल से हटाती तभी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह फिर ग्रामीणों की ढाल बनकर धरना स्थल पर पहुंच गये। जिससे प्रशासन को फिर अपने कदम पीछे खींचने पड़े। देर रात तक प्रशासन व पुलिस की टीम नेता प्रतिपक्ष के जाने के इंतजार में बैठी है। लेकिन प्रीतम सिंह भी धरना स्थल पर डटे रहे।

व्यासी बांध के प्रभावित लोहारी गांव के ग्रामीणों का पिछले 117 दिन से व्यासी बांध परियोजना का निर्माण कार्य ठप कर बांध स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। बांध परियोजना को दिसंबर में पूरा होना है।लेकिन ग्रामीण मांगों को लेकर बांध का कार्य रोके हुए हैं। परियोजना का कार्य आखिरी चरणों में है। जिसके चलते यूजेवीएनएल हर हाल में काम शुरू करवाकर परियोजना को पूरा करना चाहता है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की टीम गुरुवार को फिर एडीएम एसके बर्नवाल, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, एसडीएम कालसी सौरभ असवाल, एसपी देहात स्वतंत्र कुमार, सीओ विकासनगर वीडी उनियाल के नेतृत्व में दोबारा से जुड्डो में धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को हटाने पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर कार्रवाई का विरोध किया।

Next Post

गांधी जयंती पर सीएम फहराएंगे 181 फीट का तिरंगा

  देहरादून। गांधी-शास्त्री जयंती पर सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार को रुद्रपुर में 181 फीट का तिरंगा फहरायेंगे। विधायक राजकुमार ठुकराल ने दावा किया है कि रुद्रपुर का यह तिरंगा उत्तराखंड में अब तक लगे तिरंगों में सबसे अधिक ऊंचा होगा। जिला प्रशासन के अनुसार सीएम धामी शनिवार दोपहर करीब एक […]

You May Like