उत्तराखंड मौसम बदल रहा करवट ठिठुरन में भी हुआ तेजी से इजाफा

News Khabar Express

उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में चटख धूप खिलने से गर्मी से राहत है, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राहत पाने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। बदरीनाथ धाम समेत कई इलाकों में रात का तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है, जिस वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगले एक हफ्ते तक मौसम कैसा रहेगा, ये भी बताते हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक बारिश के आसार नहीं हैं। 8 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। हालांकि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत में बारिश के साथ ही पहाड़ों में हिमपात की संभावना है

इन दिनों मैदानी इलाकों में भी धूप का असर कम हो गया है। अब राज्य के तराई क्षेत्रों में धीरे-धीरे ठंड और बढ़ेगी। सोमवार पांच दिसंबर को देहरादून में भी सुबह आठ बजे तक धुंध छाई रही। जिससे सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की गई

Next Post

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री अस्पताल में भर्ती डेंगू की पुष्टि

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की तबीयत ठीक नहीं होने पर सोमवार को उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जांच में उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्हें कई दिनों से बुखार की शिकायत थीलिहाजा वे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी नहीं आ पाए थे। तबीयत […]

You May Like