उत्तराखंड वाहनों की फिटनेस अनिवार्य करने के विरोध में आज विक्रम-ऑटो, बस और ट्रकों का चक्काजाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

News Khabar Express

ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर की अनिवार्यता और देहरादून, हरिद्वार जिले में दस साल से पुराने विक्रम, ऑटो बंद करने के विरोध में आज मंगलवार को प्रदेशभर में चक्काजाम है।इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे लोगों को वाहन नहीं मिल रहे हैं। सड़कों पर इक्के दुक्के वाहन ही दिख रहे हैं।  वहीं, प्रदेशभर के वाहन स्वामी देहरादून में विधानसभा कूच करेंगे।बता दें कि परिवहन विभाग ने देहरादून के डोईवाला और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में निजी सहभागिता से ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर शुरू किए हैं। वाहनों की फिटनेस अनिवार्य करने के विरोध में विक्रम, ऑटो, बस, ट्रक, सिटी बस संचालक विरोध कर रहे हैं।

वहीं, आरटीए देहरादून के दस साल से पुराने डीजल ऑटो, विक्रमों का संचालन बंद करने के फैसले का भी भारी विरोध हो रहा है। उत्तराखंड विक्रम, ऑटो रिक्शा परिवहन महासंघ, सिटी बस सेवा महासंघ सहित गढ़वाल मंडल की करीब 15 यूनियनों के साथ ही कुमाऊं मंडल की यूनियन भी इसमें शामिल हैं।

Next Post

हेमवती नदंन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का आज पांचवां दीक्षांत समारोह

हेमवती नदंन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह आज (बुधवार को) एफआरआई के हॉल में मनाया जाएगा। समारोह में 1320 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। जबकि 80 को मेडल से नवाजा जाएगाएफआरआई में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र ने बताया […]

You May Like