सहारनपुर से दून की ओर से आ रहा एक ट्रक अचानक बेेकाबू हो गया। ट्रक ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़ी ठेली व ई-रिक्शा पर चढ़ गया। हादसे में ठेली पर चाय पी रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, ठेली संचालक महिला, बाइक सवार और रिक्शा चालक घायल हो गए। प्रथमदृष्टया हादसे का कारण ट्रक के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसा सोमवार को चंद्रबनी चौक के पास हुआ। सुबह करीब 11.30 बजे यहां अच्छीखासी भीड़ थी। सड़क किनारे चाय की ठेली पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सहारनपुर की ओर से एक ट्रक लगातार हॉर्न बजाते तेजी से आ रहा था।