हरिद्वार नकली नोट छाप रहे एक शातिर को पुलिस ने रंगे हाथ पकडा

News Khabar Express

हरिद्वार में बुधवार को नकली नोट छाप रहे एक शातिर को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने 29 हजार 800 के नकली नोट के साथ तस्कर को ब्रह्मपुरी से गिरफ्तार किया। आरोपी 100 और 200 रुपये के नकली नोट छाप रहा था।

गुरुवार को पुलिस को नकली नोट छापे जाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो खबर सही निकली। आरोपी नरेश कुमार सैनी ग्राम खलीलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर हाल निवासी मोहल्ला धीरवाली थाना ज्वालापुर को पकड़ा गया। आरोपी के घर से कलर प्रिंटर और एक डाय बरामद हुई हैआरोपी घर से ही कलर प्रिंटर से नोट छाप रहा था। पुलिस के मुताबिक, सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकान पर एक व्यक्ति सामान लेने पहुंचा था। पैसे देने पर 100 और 200 के नोट पर दुकानदार को शक हुआ और उसने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।

Next Post

एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर,गुरुग्राम में धामी-तीरथ मिले तो दून में माहरा-प्रीतम

कहते हैं कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। प्रदेश के सियासी हलकों में दो तस्वीरें चर्चाओं में रहीं। सोशल मीडिया पर भी यह खूब तैरी। पहली देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के दफ्तर में गुफ्तगू करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की तो दूसरी गुरुग्राम में […]

You May Like