उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग एवं प्लान इंडिया इंटरनेेशनल की ओर से प्रिंस चौक में आयोजित बाल विधानसभा चुनाव में बागेश्वर जिले के रोहित परिहार सर्वाधिक 33 मत पाकर बाल मुख्यमंत्री और ऊधमसिंह नगर के श्याम पाठक 52 मत पाकर बाल विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। मेयर सुनील उनियाल गामा ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को शपथ दिलाईबाल विधानसभा के सभी निर्वाचित मंत्रियों को भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने विधानसभा में प्रश्नकाल की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि किस तरह से विधानसभा में सवाल पूछे जाते हैं और सरकार उनका जवाब देती है।
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने कहा कि बाल विधानसभा में सभी 70 बाल विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे राजनीति और अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इससे छिपी प्रतिभाग को निखरने का अवसर मिलता है। आयोग के वरिष्ठ सदस्य विनोद कपरुवाण ने कहा कि रविवार को विधानसभा सत्र आयोजित होगा। वहीं कार्यक्रम के बाद बाल विधायकों ने विधानसभा भवन का भ्रमण किया।