उत्तराखंड बाल विधानसभा में मंत्रियों को मेयर ने शपथ दिलाई

News Khabar Express

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग एवं प्लान इंडिया इंटरनेेशनल की ओर से प्रिंस चौक में आयोजित बाल विधानसभा चुनाव में बागेश्वर जिले के रोहित परिहार सर्वाधिक 33 मत पाकर बाल मुख्यमंत्री और ऊधमसिंह नगर के श्याम पाठक 52 मत पाकर बाल विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। मेयर सुनील उनियाल गामा ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को शपथ दिलाईबाल विधानसभा के सभी निर्वाचित मंत्रियों को भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने विधानसभा में प्रश्नकाल की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि किस तरह से विधानसभा में सवाल पूछे जाते हैं और सरकार उनका जवाब देती है।

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने कहा कि बाल विधानसभा में सभी 70 बाल विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे राजनीति और अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इससे छिपी प्रतिभाग को निखरने का अवसर मिलता है। आयोग के वरिष्ठ सदस्य विनोद कपरुवाण ने कहा कि रविवार को विधानसभा सत्र आयोजित होगा। वहीं कार्यक्रम के बाद बाल विधायकों ने विधानसभा भवन का भ्रमण किया।

Next Post

अल्मोड़ा मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम ,युवाओं के साथ लगाई दौड़ फिर खेला बैडमिंटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा के दौरे पर हैं। आज सुबह वे भरी ठंड में मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने रास्ते में मिले लोगों से विकास कार्यों का फीडबैक लिया। वहीं, विशेष रूप से उन्होंने युवाओं से बात की। इस दौरान वे स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे और वहां अभ्यास […]

You May Like