देहरादून , कूड़े से बन रहा है देश का पहला ऑल वेदर रनिंग ट्रैक

News Khabar Express

प्लास्टिक वेस्ट पूरे विश्व के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है, लेकिन भारतीय सेना ने देहरादून में प्लास्टिक वेस्ट का ऐसा शानदार इस्तेमाल किया है, कि आप भी वाह-वाह कह उठेंगे।भारतीय सेना देहरादून के महिंद्रा ग्राउंड में देश का पहला ऑल एज-ऑल वेदर रनिंग ट्रैक बनवा रही है। खास बात ये है कि इस ट्रैक में लगने वाली टाइल्स और शेड को प्लास्टिक वेस्ट मटीरियल यानी प्लासिटक के कूड़े से बनाया जा रहा है। यह ट्रैक 850 मीटर लंबा होगा। पिछले कुछ महीने से काम में तेजी आई है। यह देश का अपनी तरह का पहला ऑल एज ऑल वेदर रनिंग ट्रैक होगा जिसमें प्लास्टिक वेस्ट मटीरियल का इस्तेमाल हो रहा है। ट्रैक बनाने के लिए कैंट क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर इसे रिसाइकिल के लिए एक कंपनी को भेजा जाता है। कंपनी शेड, टाइल्स, बोर्ड आदि बनाकर भेजती है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक बनने से सबसे ज्यादा फायदा युवाओं को होगाट्रैक का 60 फीसदी काम पूरा हो गया है। Dehradun All Weather Running Track का बाकी काम भी चार से पांच माह में पूरा कर लिया जाएगा।

Next Post

मुख्यमंत्री सीएम धामी पहुंचे टनकपुर,मृदा चिकित्सा का लिया लाभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह टनकपुर पहुंचे। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के मौके पर यहां वे सूर्योदय सेवा समिति की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय नेचुरोपैथी एवं योग सम्मेलन में शामिल हुए लेकिन इससे पहले उन्होंने मृदा चिकित्सा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम ने खुद भी मिट्टी का लेप […]

You May Like